October 18, 2024

सरकारी राशन की दुकानदार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

Spread the love

 

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया/ कुशीनगर

खड्डा: जनपद कुशीनगर विकास खंड नेबुआ नैरंगिया तहसील खड्डा के ग्राम सभा रायपुर भैसही के महिलाओं ने अपने गांव के सरकारी राशन दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है
गांव की महिलाओं ने सरकारी राशन दुकानदार की बदसलूकी एवं घटतौली को लेकर एसडीएम खड्डा और जिला अधिकारी कुशीनगर को सामूहिक शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया गया है
महिलाओं द्वारा शिकायत पत्र में राशन दुकानदार के खिलाफ यह भी आरोप लगा है कि राशन दुकानदार के तरफ धमकी दिया जाता है कि “नीचे से लेकर ऊपर तक सभी अधिकार हमें जानतें हैं जो मर्जी वो करलो मेरा कुछ नहीं होगा
अब आगे देखना यह है कि एसडीएम और डीएम को महिलाओं द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर राशन दुकानदार पर कार्रवाई होती है या फिर कागजों में ही सिमटकर रह जाएगा
मामला सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार को महिलाओं ने उजागर किया है

127510cookie-checkसरकारी राशन की दुकानदार के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा