July 27, 2024

एक सहायता समुह ने लगाया सैकड़ों लोगों का चुना

Spread the love

 

 

 

 

 

 

 

नौरंगिया में एक सहायता समुह ने लगाया सैकड़ों लोगों का चुना

अमिट रेखा/अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में नौरंगिया चौराहे पर लगभग दस दिनों से एक सहायता समुह का आफिस खुला हुआ था जिसका नाम सहायता मैक्रो फाइनेंस लिमिटेड के नाम था लोगों ने बताया कि इस में लगभग दस लोगों का स्टाफ के रुप में काम कर रहे थे वह कुछ लोगो ने गांव गांव में जाकर महीलाओं से समुह से जुड़ने के लिए कहें और 20 हजार से 50 हजार तक दिलाने के नाम पर आधार कार्ड निर्वाचन कार्ड और दो फोटो ले कर चलें आएं और कागज़ पत्र तैयार कर के फिर शनिवार को सभी गांवो में जाकर सभी महीलाओं से 1600रु लिए चले आए कहें थें कि सोमवार तक आप लोगों खाते में पैसा आ जाएगा लोगों ने सोमवार को तीन बजे तक इन्तजार किए जब नहीं आया तो सभी गांव के लोगों ने विजय लक्ष्मी जायसवाल के मकान पर पहुंचे और सभी लोगों ने हल्ला मचाने लगे मकान मालिक विजय लक्ष्मी जायसवाल ने बताया कि हम चार दिन से रुम दिए हुए हैं और आधार कार्ड और मोबाइल नंबर हमारे पास है वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है लोगों ने बताया कि करीब पांच से छः गांव के लोगों ने पैसे के लिए फार्म भरा हुआ है इसमें गांव सामिल है कटाई भरपुरवा, लगभग 16 लोगो है मंझरिया 24 लोग, परसौनी 13 लोग नरयनापुर 14 लोग नेबुआ रायगंज 10 लोग और भी अन्य गांव के लोग भी सामिल है
मुन्नी देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव में आ कर मिटिग हुआ था और शनिवार को आने कह कर गये थे और शनिवार को आए लोग और सभी लोगो से 1600रु लेकर गये और कहें थें लोग कि सोमवार को सभी लोगों के खाते में पैसा आ जाएगा हम सभी लोग सोमवार को तीन बजे तक इंतजार किए और आया ही नहीं इसके बाद सभी लोगों ने नौरंगिया तिराहे पर आ कर हल्ला गुल्ला हुआ जिसमें बताया गया कि परसौनी की महीलाए भी पैसा दी है जिसमें मुन्नी देवी, कमलावती देवी,जोना,मैना,और नरयनापुर कि ज्ञान्ती देवी,सरीता देवी,अन्जु देवी, सुगंध, अंगिरा देवी ऐसे सैंकड़ों महिलाओं का पैसा लेकर फरार है।

127620cookie-checkएक सहायता समुह ने लगाया सैकड़ों लोगों का चुना