November 22, 2024

सरकारी पदाधिकारियों के लापरवाही से हजारों की गेहूं बर्बाद

Spread the love

 

अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में सिधरियां ताल के किनारे सरकारी गेहूं का स्टॉक लगभग 60 कुंटल अवैध रूप से कूड़ा-करकट में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है बताते चले कि शासन के आदेश के बाद सरकारी कोटे की दुकानों पर पात्र राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन दिया जाता था
अभी हाल में ही शासन द्वारा शासनादेश जारी हुआ है कि अब सरकारी कोटे की दुकान पर केवल पात्र राशन कार्ड धारकों को अब केवल चावल ही दिया जाएगा जबकि राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल दोनों दिया जाता था लेकिन नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के अंतर्गत परसौनी ग्राम पंचायत सिधरिया ड्रेन के किनारे लगभग 60 कुंटल सरकारी अनाज मनमाने तरीके से या कहा जाए या अवैध तरीके से फेंक दिया गया था
आज सुबह बृहस्पतिवार बबलू चौरसिया शौच के लिए जा रहे थे तो यह तस्वीर देख कर हैरान हो गए जहां शासन द्वारा सरकारी कोटे की दुकान पर गेहूं बंद कर दिया गया है तो वही इतने बड़े पैमाने पर सरकारी सील मोहर के साथ गेहूं को लावारिस की तरह फेंक दिया गया था यदि यही गेंहू गरीब जनता में भी दिया जाता तो कुछ गरीब लोगों की भूख मिटाने का काम करता जिस जगह पर सरकारी राशन फेंका गया था
उत्तर प्रदेश सरकार के मोहर के साथ मिले हैं यह एक बड़ा सवाल उत्पन्न करता है कि आखिर इतनी बड़ी पैमाने पर राशन की घोटाले बाजी कहे या खद्दान विभाग से जुड़े अधिकारियों की लापरवाही आखिर जिम्मेदार कौन शासन में बने अधिकारी या खुद शासन जिम्मेदार हैं यह तो जांच का विषय बना हुआ है

121430cookie-checkसरकारी पदाधिकारियों के लापरवाही से हजारों की गेहूं बर्बाद