October 12, 2024

सपा कार्यकर्ताओं ने आजम खां की रिहाई और महंगाई को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Spread the love

अमिट रेखा
निखिल कुमार/ स्वतंत्र
कसया कुशीनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आजम खान की रिहाई और भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा किए गए महंगाई यूथ अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का निर्देश हुआ था जिसमें समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष कुशीनगर सादिक अली एडवोकेट के नेतृत्व में अल्पसंख्यक सभा कार्यालय कसया में विधानसभा कुशीनगर के पदाधिकारी गण जिले के सचिव साबिर अंसारी असगर खान और जिला मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक सभा के सगीर अंसारी अल्पसंख्यक सभा के कार्यकर्ता जहीर मंसूरी शब्बीर सा जफरुल सोनू सलीम तमाम अफसर के सभा के समाजवादी साथी एकजुट होकर अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष सादिक अली के नेतृत्व में जनपद के प्रभारी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री रमाशंकर त्रिपाठी के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और वहां से हजारों समाजवादियों के साथ कसया गांधी चौक होते हुए नेशनल हाईवे गोपालगढ़ भरौली मथौली सपहा रोड इस तरह नगरपालिका के कई वार्डों में भ्रमण करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कृतियों का विरोध किया गया और आजम खान की रिहाई की मांग की गई तहसील स्तर पर आज साइकिल यात्रा निकाली गई इसका शुभारंभ ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर कैंप कार्यालय से किया और समापन तहसील कसया के प्रांगण में आकर सरकार की कृतियों का विरोध करते हुए समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए काले करतूतों को उजागर कर विरोध किया गया।