
पत्रकार एकता समन्वय समिति ने बिना अखबार व चैनल का मान्यता लिए जारी कर दी प्रेस के नाम से आईडी कार्ड-
देवरिया-
उत्तरप्रदेश के जनपद देवरिया सहित राष्टीय स्तर तक बिना अखबार के मान्यता लिए पत्रकार एकता समन्वय समिति ने समिति के कार्ड पर भी प्रेस शब्द के नाम से जारी कर दिया है। यह एक सूचना मंत्रालय विभाग को चुनौती देने का कार्य किया गया है। नियम व निर्देश को ताख पर रखकर सिर्फ धन वसूली का कार्य करता नजर आ रहा है। अब तक पूरे प्रदेश में जिन पत्रकारों को आईडी दी गई है सबके आईडी के फोटो के पास किनारे प्रेस अंग्रेजी शब्दों में लिखा हुआ है। संग़ठन के नाम पर यह समिति अब अपने को बिना आरएनआई मान्यता लिए हुए अपने को प्रेस होने का दावा कैसे कर रही है। सूत्रों की माने तो यह एक सिर्फ समिति है और समिति को प्रेस लिखकर आईडी जारी करना एक कानून अपराध है जो कि एक जांच का विषय बना हुआ।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली