December 4, 2024

समाजवादी नेता राजन त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क

Spread the love

राज पाठक/सपहा
सवांदाता

सपा को पूर्ण समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करे,जिससे प्रदेश में जनता हित की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके एवं प्रदेश की जनता उसका लाभ उठायें व प्रदेश का विकास फिर से पटरी पर लौटे~ राजन त्रिपाठी

कल शाम रविवार को समाजवादी नेता राजन त्रिपाठी ने कसया क्षेत्र के सपहा मे लोगों से जनसंपर्क कर उनका हालचाल लिया,क्षेत्रीय जनता से आने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन देने का निवेदन किया,इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने भी उन्हें पूरा आश्वासन दिया व भरपुर प्यार दिया।श्री त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान नीतियों एवं जनहितकारी योजनाओं पर विचार किया। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा को पूर्ण समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग करे।जिससे प्रदेश में जनता हित की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके एवं प्रदेश की जनता उसका लाभ उठायें व प्रदेश का विकास फिर से पटरी पर लौटे। इस दौरान बादल अकबर अंसारी,राजेश कुमार पांडे,क्यामू आदि लोग मौजूद रहे।