समाजसेवी आजाद गौतम ने जरूरतमंदों के बीच बाटे शाल
अमिट रेखा/मंडल क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर
कुशीनगर विकाश खंड खड्डा के अंतर्गत ग्राम सभा भुजौली खुर्द में गरीब असहायों के बीच समाजसेवी आजाद गौतम ने शाल वितरण किया जब सारा जहां ठंड से अपने घरों में दुबके हों ऐसी परिस्थिति में असहायों की सुधि लेने की समाजसेवी आजाद गौतम ने बाहर निकल गरीबों का दर्द समझ गरीबों व असहायों के बीच शाल बांटे शाल वितरण के दौरान समाजसेवी आजाद गौतम ने कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से बचाऊंगा मैं अपने ग्राम सभा में जरूरतमंद असहायों के साथ हमेशा खड़ा रहता हु शाल वितरण को लोगों ने बताया सराहनीय कदम है समाजसेवी ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली