कुशीनगर जावेद अख्तर
जनपद में अवैध शराब बिक्री / निष्कर्षण / परिवहन के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना कुबेरस्थान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर कठकुईयाँ तिराहा सेमरा हर्दो के पास से एक अदद लग्जरी वाहन स्कार्पियों नं0 S-10, BR 22 P 8773 से अवैध रुप से तस्करी कर ले जायी जा रही 43 पेटी अंग्रेजी शराब ( आँफिसर च्वाइस 180 ML कुल 2064 अदद फ्रूटी पाउच) व राँयल स्टेग 750 ML की 04 बोतल शराब की कुल कीमत लगभग 02 लाख रुपये के साथ एक शराब तस्कर अरविन्द शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा सा0- मीरअलीपुर थाना थावे जनपद गोपालगंज राज्य बिहार को गिरप्तार किया गया है। बरामदगी व गिरप्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2021 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
01.अरविन्द शर्मा पुत्र योगेन्द्र शर्मा सा0- मीरअलीपुर थाना थावे जनपद गोपालगंज राज्य बिहार ।
विवरण बरामदगी-
- एक स्कार्पियों नं0 S-10 BR 22 P 8773 सफेद रंग ।
02.अंग्रेजी अबैध शराब ( आँफिसर च्वाइस 180 ML कुल 2064 अदद फ्रूटी पाउच) कुल 43 पेटीकुल 371.52 लीटर अवैध अग्रैंजी शराब। (शराब की कुल कीमत लगभग 02 लाख) - राँयल स्टेग 750 ML की 04 बोतल (कुल 03 लीटर)
(कुल बरामद शाराब की मात्रा 375.52 लीटर ।)
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
- थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी (थाना कुबेरस्थान)
- SI सन्तोष कुमार यादव (थाना कुबेरस्थान)
- हे0का0 रामस्वरूप यादव (थाना कुबेरस्थान)
- का0 रामनिवास यादव(थाना कुबेरस्थान)
- का0 रणजीत यादव(स्वाट टीम)
- का0 शिवानन्द सिहं(स्वाट टीम)
- का0 चन्द्रशेखर यादव (स्वाट टीम)
- का0 विनोद यादव (स्वाट टीम)
More Stories
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ
न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम –