सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न
अमिट रेखा/गोल्डेन कुशवाहा/पडरौना,कुशीनगर।
नगर से सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे पहरे के बीच शकुशल समपन्न हो गया । मेले मे दुर दराज से आए लोगो ने खरीदारी की ।
शुक्रवार को शुखपुरा गांव के मोहनपट्टी टोले से बिभिन्न डोल आयोजको को तरफ से भगवान श्री कृष्ण और राधा की पालकी सजाकर मदिंर पहुचे । मेले मे डीजे पर बज रहे गीतो पर जहा युवाओ ने जमकर नृत्य किया तो वही बच्चो और महिलाओ ने मेले में मिठाई के आलावे खिलौने की खरीदारी की । इसमें भगवान श्री कृष्ण और राधा की सजी मनोहरी झांकी लोगो को आकर्शित कर रही थी । मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पडरौना महिला पुलिस के आलावा पीएसी के जवान लगया गया था। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना रबि राय,महिला थाना अध्यक्ष,अपराध इंस्पेक्टर महेन्द्र प्रताप सिह, चौकी प्रभारी सिधुआ धीरेन्द्र कुमार राय,हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह,बिजय बहादुर सिंह,कांस्टेबल,अखिलेश यादव,मनोज यादव, हरिराम यादव उमेश यादव बिवेक यादव अंगद यादव प्रधान प्रतिनिधि अभयानंद कुशवाहा,बर्मा चौहान,शैलेष चौहान,रुपा चौहान,पवन चौहान,परमान्नद चौहान,हरिकेश चौहान,रामदयाल चौहान,रबिन्द्र चौहान,पवन चौहान,छोटेलाल चौहान,प्रेम चन्द्र चौहान,सुनील मेहता,नन्दलाल चौहान,दिलीप चौहान,छठ्ठु,मन्नु,बिग्गन,बिरन,नागेन्द्र,मारकन्डेय चौहान रोशन चौधरी आदी लोग मौजूद रहे ।
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
विनय जायसवाल ने गोवर्द्धन पूजा के अवसर पर गऊ माता का पूजन कर हर्षोल्लास के साथ गोवर्द्धन पूजा मनाया पर्व