अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को श्रम बंधु के अंतर्गत जिला स्तर पर विकास कार्यों की मासिक बैठक में शासन द्वारा नए प्रारूप पर समीक्षा की गई। जिसमें श्रमिक पंजीयन, श्रमिक नवीनीकरण, अधिष्ठान पंजीयन, उपकर आदि विषय पर चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2020- 21 में निर्धारित लक्ष्य 20 हजार के सापेक्ष माह नवंबर 2020 तक कुल 34454 श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। वर्तमान में कुल पंजीकृत संस्थाओं की संख्या 105825 तथा विशेष प्रयास कर से श्रमिकों की भी अन्य विभागों के सहयोग से सीएससी के माध्यम से पंजीयन कराने का विशेष बल दिया जा रहा है।
60800cookie-checkश्रम बंधु को लेकर जिला कलेक्ट्रेट भवन में मासिक बैठक संपन्न
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई