November 22, 2024

श्री शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पुरी

Spread the love

अमिट रेखा/अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर

नेबुआ नौरंगिया बिकास खण्ड क्षेत्र के सिरसिया वीरभान में राम नवमी के अवसर पर आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ की सारी व्यवस्था पूरी कर ली गयी हैं।यज्ञ के आयोजनकर्ता प्रभुनाथ गुप्ता ने बताया कि बुधवार को प्रातः काल 1100 कन्या द्वारा कलश यात्रा निकाला जाएगा।कलश यात्रा पनियहवा तक जाएगी जहां से कन्याओं द्वारा जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचेगा जहां कलश स्थापना के साथ ही यज्ञ का शुभारंभ कर दिया जाएगा।आचार्य मधुरेस उपाध्याय ने बताया कि नौ दिनों तक बनारस से पधारी राम कथा वाचक मीना शास्त्री द्वारा राम कथा का रस पान कराया जाएगा और रात्री में रामलीला का मंचन किया जाएगा।आयोजक ने बताया कि इस कलश यात्रा में ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के भक्त व जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

136890cookie-checkश्री शतचंडी महायज्ञ की तैयारी पुरी