November 22, 2024

श्री बाबा बैद्यनाथ एडु कैरियर कंसल्टेंट्स देवघर शाखा दुदही जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में रविवार को सेमिनार का किया गया आयोजन*

Spread the love

*श्री बाबा बैद्यनाथ एडु कैरियर कंसल्टेंट्स देवघर शाखा दुदही जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में रविवार को सेमिनार का किया गया आयोजन*

अमिट रेखा /आनन्द कुमार /गुप्ता क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर

श्री बाबा बैद्यनाथ एडु कैरियर कंसल्टेंट्स देवघर शाखा दुदही जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया।उसका विषय था शिक्षा, शैक्षिक अभिवृति और रोजगार। यह कार्यक्रम दिव्य ज्योति एजुकेशनल अकैडमी के सभागार में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य वक्ता डॉक्टर बालमुकुंद पांडेय रहे। इस व्याख्यान माला की अध्यक्षता प्रोफेसर रविंद्र नाथ पाठक ने किया।

           रविवार को व्याख्यान माला की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम श्री बाबा बैद्यनाथ एडु कैरियर कंसल्टेंट्स देवघर के संस्थापक नंदकिशोर गुप्त ने स्वागत भाषण के साथ प्रत्यावेदन पढ़कर सबको अवगत कराया। फिर शुरू हुआ वक्ताओं का वक्तव्य जिसमें सर्वप्रथम एडवोकेट भारत गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किये। चिकित्सा के क्षेत्र में अभिवृत्ति और रोजगार से संबंधित समस्या और सॉल्यूशन पर डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने विस्तार से चर्चा किया।

            व्याख्यान माला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर बालमुकुंद पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है। विद्यार्थी अपने लक्ष्य के अनुरूप अपनी तपस्या को आगे बढ़ाकर अपना लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करता है।परंतु सामाजिक बाधाओं के कारण लक्ष्य से इतर भटकाव होने लगती है। जिससे शैक्षिक अभिवृत्ति और रोजगार जैसी समस्याओं का समाधान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यह संस्था उन विद्यार्थियों को सही मार्ग दिखाकर उनकी मार्ग बाधाओ को दूर करने का सफल प्रयास शुरू किया है। इसका लाभ विद्यार्थियों को लेना चाहिए।

 सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर रविंद्र नाथ पाठक नें अपने संबोधन में कहा कि शैक्षिक अभिवृत्ति और रोजगार ऐसे बिंदु है जहां विद्यार्थी शिक्षा के बाद जिस क्षेत्र में जाना चाहता है पहुंच नहीं पाता ऐसे में अभिवृत्ति और रोजगार को लेकर पहले से उद्देश्य बना लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में उसके सामने समस्याओं का बांध न खड़ा हो।आगे कहा कि उद्देश्य विहिन शिक्षा से भटकाव की स्थिति पैदा होती है।

      व्याख्यान माला का संचालन वरिष्ठ शिक्षक पत्रकार कामाख्या नारायण मिश्र ने किया। व्याख्यानमाला में नगर पंचायत प्रतिनिधि के रुप मुमताज आलम ,दी स्कॉलर इंटरनेशनल एकेडमी के विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं, दिव्यज्योति एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं सहित ओम प्रकाश सिंह, हरि गोविंद मिश्रा ,जय प्रकाश पांडेय, दीनबंधु गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद,धर्मेंद्र कुमार यादव, विनोद कुमार, बृजेश कुमार गुप्ता ,मनोज कुमार यादव, हरिकेश रौनियार, सुनील गुप्ता (पूर्व प्रधान) नंदलाल गुप्ता, बृज किशोर यति, सपना रौनियार, जासमीन, शिल्पी पांडेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

163430cookie-checkश्री बाबा बैद्यनाथ एडु कैरियर कंसल्टेंट्स देवघर शाखा दुदही जनपद कुशीनगर के तत्वावधान में रविवार को सेमिनार का किया गया आयोजन*