December 22, 2024

शोहदे ने पत्नी सहित दो मासूम बच्चो की निर्मम हत्या कर थाने को किया समर्पण

Spread the love

शाकिर अली /तुर्कपट्टी /कुशीनगर ।

जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के एक शोहदे ने अपने पत्नी व दो मासूम बच्चों की खुद निर्मम हत्या कर थाना जाकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। यह घटना बीती रात 6/7 सितम्बर की बताई जा रही है। यह खबर ने एक बार आमजनो के दिलो दिमाग को झकझोर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के ,तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गांव भलुही में राजेश गुप्ता नामक की माँ का स्वर्गवास दो माह पूर्ब हुआ था और उन्ही के अंतिम संस्कार में घर आया था ,और कल सोमवार ६/७ सितम्बर की देर रात धारदार पहसुल से दोनों मासूम बच्चो के साथ बीबी की हत्या कर दी कारणों का पता अभी नहीं लग पाया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी थाने में जाकर अपने को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की कारण अभी स्पष्ट नही हो पा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में थाना तुर्कपट्टी प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्त ने बताया की पुलिस इस सम्बंध में अपनी पड़ताल करते हुये विधिक कार्यवाही में जुटी है।

94000cookie-checkशोहदे ने पत्नी सहित दो मासूम बच्चो की निर्मम हत्या कर थाने को किया समर्पण