प्रसव के दौरान महिला की मौत
विभाग के नाक के नीचे फल फूल रहा है अवैध अस्पतालों का कारोबार…
अवैध अस्पतालों के मनोबल सातवें आसमान पर…
राजा लारी/सेवरही/कुशीनगर
कस्बा सेवरही के एक निजी अस्पताल में दाई डाक्टर बनकर डिलेवरी करा रही थी कि आचानक रक्त स्राव तेज हो गया उसके बाद जैसे तैसे मरीज को हायर सेंटर भेजने के बजाय उसे घर भेज दिया और मरीज से उसकी समस्या से अवगत नही कराया मरीज के अभिभावक भी उसके बातों पर भरोशा करके घर चले गए और घर जाने कुछ देर बाद मरीज की मौत हो गई।
उलेखनीय है की सरोज देवी पत्नी कन्हैया शर्मा ग्राम गौरहा निवासी का प्रसव पीड़ा हुआ जिसको लेकर पुलिस चौकी सेवरही के पिछे बुद्धा नामक हास्पिटल में मरीज को परिजन लेकर गए ,वहां मौजूद अमिशा यादव मिली जिसके पास कोई भी मेडिकल डिग्री नही है बच्चा तो जैसे तैसे खींचकर निकाल दी पर रक्त स्राव तेज हो गया ,फिर आनन फानन में अपनी जिम्मेदारी से हटने के लिए कैसे भी ऑपरेशन कर दी और अपनी जिम्मेदारी छुड़ाते हुवे बडे हास्पिटल भेजने के बजाय घर भेज दी जहाँ पर रक्त स्राव के वजह से मरीज की मौत हो गई अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी फर्जी महिला चिकित्सक अमिशा यादव द्वारा प्रसव कराई गई थी जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई थी उसके उपरांत सेवरही के समाजिक लोगो द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया जिसमें अस्पताल को सील कर मुकदमा पंजीकृत किया गया लेकिन बिचौलिए मैनेज करने में सफल रहे और उपजिलाधिकारी का सील किया हुआ अवैध हास्पिटल अपनी मर्जी से तोड दिया गया।सबसे दिलचस्प बात यह है कि पुलिस के नाक के नीचे यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है ,जिसकी भनक विभाग को नही है या फिर मैनेज से चल रहा है यह सबसे बड़ा सवाल है? क्योंकि बार बार इस तरह की घटना होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग चैन की नींद सोया हुआ है और सेवरही ,तमकुहीराज, सिसवा,सलेमगढ़, तरया सुजान ,भूलिया बाजार, तिनफेडिया जैसे जगहों पर तमाम झोला छाप डॉक्टर अवैध हास्पिटल और अवैध अल्ट्रासाउंड चला रहे हैं, जब विभाग की नींद खुलती है तो थोड़ी बहुत कार्रवाई होती है लेकिन मामला डील होने के बाद मामला जस का तस बना रहता है,सूत्रों की माने तो उपजिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा कुछ महीनों पहले कई हॉस्पिटल शील किये गए थे जिसे पुनः अवैध अस्पतालों के मालिकों ने ताला तोड़कर विभाग को मुंह चिढ़ाने का काम किया ।
More Stories
कुशीनगर में 3 कलयुगी बेटों ने ईंट से सिर कूंच बाप को उतारा मौत के घाट
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली