कई बर्षो से इंस्पेक्टर बन करते थे दुकानों से वसूली
कुशीनगर जनपद के बिभिन्न छोटे शहरो में छोटे दुकानदार ठेला खोमचा से फर्जी मार्केटिंग/फ़ूड इंस्पेक्टर बन लइसेंस व दुकान का कागजात मांग कर वसूली करने वाला दो फ्रॉड पडरौना पुलिस के हाथ लगे । पडरौना कोतवाली पुलिस दोनों फ़्राडो के बिरुद्ध अभियोग पंजिकृत कर कार्यवाही कर रहे है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के पडरौना शहर के सुबाष चौक पर स्थित छोटे बड़े दुकानदारों ठेला खोमचा पर डेली फर्जी मार्केटिंग फ़ूड इंस्पेक्टर बन वसूली करने वाला उस समय पडरौना पुलिस के हाथ लग गया । जब वह फर्जी मार्केटिंग फ़ूड इंस्पेक्टर बनकर ठेले वालो को धमका कर कागजात व लाइसेंस मांगने लगा और दुकानदारों को धमकाने लगा व पैसे की माँग करने लगा । सूत्र तो यह भी बताते हैं कि ये फर्जी इंस्पेक्टर बन समाया अनुसार रूप धारण कर लेते थे । कभी बन बिभाग अधिकारी बनकर आरा मशीन तो कभी आरा मशीन का लाइसेंस बनवाने के नाम पर, तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर बन दवा की लाइसेंस के नाम पर कभी GST का लाइसेंस बनवाने के नाम पर, बिजली बिभाग का अधिकारी बन बनकर मीटर सही कराकर सही बिल देने के नाम पर कभी कभार तो छोटे मिठाई के दुकानदारों से बासी मिठाई दुकान सील कर जेल भेजने की धमकी दिया करता था लाइसेंस बनवाने के नाम पर वसूली करते थे । इनके सर्कल में अभी दर्जनों ऐसे लोग शामिल हैं ये तो अभी छोटा धमाका हैं । आपस में काना फुसी देख सुभाष चौक पर ठेला पर समान बेचने वाले कई लोगो ने यह कहा की कल वाला ही है । इसी बिच किसी ने कोतवाली फोन कर पडरौना कोतवाली से सहयोग मांगा। पडरौना पुलिस मौके पर पहुंच कर फर्जी मार्केटिंग/फ़ूड इंस्पेक्टर को थाने लायी । पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की हमें उचित कार्यवाही हेतु पूछ ताछ कर लिया है ।
काफी पूछ ताछ करने पर उन लोगो ने अपना नाम याकूब s /o हजरत ग्राम करमैनी थाना पटहेरवा व शाकिर अली s/o हुसैनी ग्राम छहु थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर बताया व अपने किये को स्वीकार करते हुवे कबूला। पडरौना कोतवाली पुलिस दोनों के बिरुद्ध अभियोग संख्या 379 /2021 धारा 170 /419 /420 पंजिकृत कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र