अमिट रेखा /क्राइम रिपोर्टर
रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा कुशीनगर/
इसके पहले भी धार्मिक अस्थलों पर बिगा गया था
असमाजिक तत्वों का मांस
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोहार गड्डी गांव में स्थित शिव मंदिर परिसर में मिला प्रतिबंधित पशुओं का मांस आज सुबह करीब 6:00 बजे सुबह मंदिर के पुजारी सो कर उठे देखा कि मंदिर परिसर में प्रतिबंधित पशुओं का मांस रखा गया है इसका सूचना हिंदू समाज के अध्यक्ष पर गठित संजय गुप्ता व हिंदू वाहिनी के तहसील प्रभारी अशोक सिंह को बताया अशोक सिंह मंदिर पहुंच तत्काल खड्डा थाना को सूचना दी बाद में धीरे-धीरे गांव के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई मंदिर परिसर में मांस देखकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि इस साल में एक बार जरूर ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदुओं के धर्म स्थल पर ऐसा जरूर किया जाता है धर्म स्थल पर ऐसा जरूर किया जाता है पिछले साल काली मंदिर परिसर में किया गया था प्रबंधित पुष्पा मांस उसके 4 या 6 महीने पहले लोचन चौहान के दरवाजे पर फेंका गया था उसके पहले सुरेश चौहान के दुकान के सामने फेक गया था ऐसे ही हर साल कहीं ना कहीं असामाजिक तत्वों का मांस फेका जता ह यहां सबसे बड़ी सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा हर साल क्यों होता है इसमें कहीं न कहीं किसी प्रकार का दुराचारी का हाथ है इस सम्बंध में खड्डा प्रभारी निरीक्षक आर के यादव ने बताया कि असामाजिक तत्वों से संलिप्त लोगों के ऊपर बहुत जल्दी ही कठोर करवाई होगा