October 12, 2024

शौच के लिए निकले वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत

Spread the love

-अमिट रेखा अजय कुमार सिंह  
*अमानीगंज अयोध्या*खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी एक वृद्ध की शुक्रवार सुबह शौच के लिए जाते समय बाइक की टक्कर से घायल होकर मौत हो गई।परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के पुत्र मोलहे ने खंड़ासा पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार सुबह उनके पिता रामफेर (62) शौच के नहर पर निकले थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।खंडासा पुलिस ने बेटे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थानाध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ReplyForward
51560cookie-checkशौच के लिए निकले वृद्ध की सड़क दुर्घटना में मौत