रमेश जायसवाल
हाटा कुशीनगर।
मैना देवी इंटर कॉलेज में आयोजित समान्य ज्ञान प्रतियोगिता जो 24 जनवरी दिन रविवार को हुआ था जिसमें 12 विद्यालय के लगभग 385 छात्र-छात्राएं भाग लिए थे आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान नीरज कुशवाहा द्वितीय स्थान प्रिंस शर्मा तृतीय स्थान इंद्रजीत कुशवाहा ने हासिल किया तथा इंदिरा गांधी बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रथम स्थान आकांक्षा यादव द्वितीय स्थान नाजिश खातून तथा तृतीय स्थान सानिया खातून ने हासिल किया दुल्हन जगन्नाथ इंटर कॉलेज टेकुआटार में अमृता चौरसिया प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान कोमल यादव तृतीय स्थान रानी चौरसिया ने हासिल किया तथा अन्य सफल छात्रों में साजिद अली, पूजा ,निशा ,नगमा, सानिया आलिया, स्मिता इत्यादि बच्चे सफल रहे संस्था संचालक मुलायम यादव ने कहा कि संगठन ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए कई तरह के कार्य करना चाहिए यह प्रतियोगिता उसी दिशा में किया गया एक प्रयास है जिस में उपस्थित अध्यापक गण बलराम राव ,रविंद्र शर्मा ,अमरेंद्र चौबे अशोक यादव ,रमेश जायसवाल ,नुरुल हसन अब्दुल हसन, फिरोज छत्रसाल ,आदित्य तिवारी ,अनूप यादव ,सतवंत यादव ,डॉक्टर हकीम सुरेश सिंह ,संदीप कुमार दुबे ,अंशु मिश्रा ,शुभम ,शमशाद खान सदरे आलम, अकाश ,अहमद रजा सतीश आदित्य उपस्थित रहे
More Stories
खैरात में नही होती थानाध्यक्ष की प्रसंसा
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई