बघौचघाट देवरिया-
जनपद देवरिया ब्लाक पथरदेवा के थाना बघौचघाट बाज़ार आज सफाईकर्मियों के मेहरबानी का शिकार हो गया है। अजीब और दूषित नज़ारा देखने को मिल रहा है। मेहरबानी तो ऐसे की जा रही है मानो की सरकार के द्वारा उनको शायद वेतन ही नही मिलता हो। बतादे की एक माह तो दूर इस बाज़ार की गंदगी कई कई माह तक देखी जाती है। लगातार कई माह के बाद नाली की सफाई एक हप्ते पूर्व हुई परन्तु सफाई के बाद यह सड़क के किनारे से कितने दिनों बाद हटाया जाएगा इसका कोई देख रेख करने वाला नही है। ब्लाक के अधिकारी तो ऐसे सफाईकर्मियों के ऊपर मेहरबानी दिखा रहे है जैसे मानो की सभी रिस्तेदार हो। गांव की हालत भी ऐसे ही है। थाने क्षेत्र में गंदगी तो इतनी बढ़ गई है कि सांस भी लेना अब मुश्किल हो गया है। कोरोना काल मे जनता जहा अपने वातावरण को साफ रखने के लिए दिन रात एक किये है वही ऐसे सफाईकर्मिक गन्दगी में ही रहने पर मजबूर कर रहे है।
सफाईकर्मियों की मेहरबानी अजीब है दूषित नज़ारा: जनता
257800cookie-checkसफाईकर्मियों की मेहरबानी अजीब है दूषित नज़ारा: जनता
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा