अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी में द्वितीय चरण का कोविंड 19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 220 लोगों के लक्ष्य के सापेक्ष 157 लाभार्थियों का कोविंड 19 का टीकाकरण किया गया, जिसमें 137 महिला लाभार्थी एवं 20 पुरुष लाभार्थी का टीकाकरण हुआ है। आज टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, आशा, आँगनबाडी कार्यकत्री एवं आनन्द गंगा फार्मेसी एवं नर्सिंग कॉलेज भटनी, छात्र,छात्राओं एवं शिक्षक का वैक्सीनेशन किया गया हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एन पी सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ रामचन्द्र गौतम, भटनी के नोडल अधिकारी श्री हेमनारायण पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजयेन्द्र मणि त्रिपाठी, सहायक शोध अधिकारी श्री दिग्विजय नाथ तिवारी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, विश्व स्वास्थ्य संगठन के ब्लाक मानीटर धीरज कुमार, यूनिसेफ ब्लाक मानीटर बृजेश गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव, श्याम नारायण कुशवाहा, प्राणेश यादव, शिवदयाल यादव, रानी यादव, स्नेहां तिवारी, माधुरी तिवारी, पुनीता भारती, सहित स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा कार्यक्रम को सफल पूर्वक संपन्न हुआ है।
डायरेक्टर :- कामिनी राय
एम डी :- पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लबली
प्रधानाचार्या :- डॉक्टर प्रमिला सिंह
टीचर्स :- रंजीत मिश्रा , भुवन भास्कर सिंह।
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
दूसरे दिन भी कृषी मंत्री ने कराई पकहा नदी की सफाई
विमुक्त घुमंतू जनजाति विकास परिषद के सदस्यों ने किया नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत