सेवरही थाने में पंजीकृत अभियोग मु, अ, संख्या 199 /21 ,200/21धारा3/25,201/21धारा411/414भा,द,वि के अंतर्गत गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया
अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—- कुशीनगर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के अभियान के तहत शनिवार की सुबह लगभग 6:00 के करीब सेवरही थाने की पुलिस बनहरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी कि उसी समय पाँच लोग एक साथ जाते दिखाई दिए जिन को रोककर पुलिस में तलाशी ली उनके पास से अवैध असलहा तथा कुछ कागजात बरामद हुए जिसको पुलिस पकड़कर थाने ले गई तथा पूछताछ करने के उपरांत दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्तों में अरविंद गौड़ गांव अजय नगर अंगद कुमार गांव अजय नगर राहुल पासवान गांव अजय नगर बभनौली राहुल मद्धेशिया गांव बारा पश्चिम पट्टी दीपक यादव गांव धुरियां इमिलिया थाना सेव रही के रूप में पहचान हुई थाने में पहले से दर्ज मुकदमा अपराध संख्या199/21धारा3/25,200/21धारा3/25 ,201/21धारा411/414भा,द,वि, के अंतर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।