सेवरही पुलिस का खेल निराला शाहू को हवालात में डाला
अमिट रेखा /निखिल कुशवाहा/ स्वतंत्र पत्रकार
सेवरही पुलिस का खेल निराला है जब चाहती रस्सी को सांप बना देती है चोर को महाजन और महाजन को चोर बना जेल भेज देती है सही घटना पर पर्दा डालने में तो महारत हासिल है। पैसा फेको तमासा देखो पैसा नहीं तो हवालात को देखो।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेवरही पुलिस का खेल है निराला। रस्सी को सांप बना हवालात मे डाला। उक्त घटना सेवरही का है एक गुप्ता परिवार अपनी भरणपोषण के लिए पुराने लोहे लक्कड़ की कबाड़ की दुकान चलता है रोजाना की भांति 65 बर्षीय बुजुर्ग दिन में अपनी दुकान पर बैठा था की एक लड़का दुकान से मोटर साईकिल का पुराना पहिया चुराकर भाग रहा था कि किसी ने बताया की वह चुराकर भाग रहा है तो लोगो दे उसे दौड़ाकर पकड़ा और दुकान पर बैठाया गया था कि सेवरही थाने से दो लोग आकर पकड़े गए चोर व अभय गुप्ता को थाने ले गए और अभय से पैसे की डिमाण्ड करते रहे फिर अभय किसी प्रकार पैसे का बहाना बना घर आये और पूरी बात अपने अभिभावक से बताये दोबारा पैसे का बहाना बनाते हुवे सेवरही पुलिस अभय को हवालात में डाल दिए। कि तुम्हे चालान किया जायेगा और चोर को छोड़ दिए। भाई साहब चौकिये मत यह है कुशीनगर पुलिस जरा संभल कर अपनी फरियाद लेकर थाने जाना साथ में कुछ सुबिधा शुल्क भी लेकर जाना बिना पैसे का किसी भी दर्खास्त पर सुनवाई नहीं की जाती पहले तो पेट्रोल के नाम पर वसूला जाता है बाद में काम के अनुसार पैसे का डिमाण्ड किया जाता है। ऐसा नहीं होने पर तो स्वयं भी उल्टा धारा में दलालो का शिकार होना पड़ता है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र