October 12, 2024

सीएचसी लक्ष्मीपुर में 205 लोगों को कोविड़-19 का वैक्सीनेशन किया गया

Spread the love

अमिट रेखा अखिलेश शर्मा तहसील प्रभारी फरेंदा


—-डा दिवाकर राय अधीक्षक के बाद शुरू हुआ टीकाकरण
लक्ष्मीपुर महराजगंज:
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों व आगनबांड़ी, आशा सहित 205 लोगों को वैक्सीन का टीकारण किया गया।जहां मुख्यचिकित्साधिकारी डा ए के श्रीवास्तव ने मौके पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
सबसे पहले गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थियों व स्वास्थ्य कर्मियों का नाम पता वेरिफिकेशन करते हुए वेटिंग हाल में जाने का अनुमति दिया। इसके बाद सर्व प्रथम डा दिवाकर राय अधीक्षक ने टीका लगवाकर शुभारंभ किया गया।वही बारी-बारी करके आंगबाड़ी,आशा और संगिनी द्वारा प्रत्येक लोगो को वैक्सीनेशन रूम में ले जाया गया।जहां इस दौरान लोगो को टीकाकरण के बाद होने वाले संभावित दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया साथ ही दूसरी डोज़ के बारे में बता कर उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में ले जाया गया।जहां से आधे घंटे बाद लोगों को वापस भेजा गया।
सीएचसी प्रभारी डा दिवाकर राय के निर्देशन में सीएचसी लक्ष्मीपुर के डा शाश्वत सेन गुप्ता, रामकृष्ण जायसवाल, सुदामा यादव, अमित यादव, रवि कुमार,इन्हेशार अहमद,विनय पांडेय,गौरव श्रीवास्तव, अंजू यादव सहित लगभग 205 लोगों को टीका लगाया गया।
इस दौरान ,फूलचंद मौर्य,अंजू पासवान, सुशीला, मीरा विश्वकर्मा,रीता यादव, जोगिंदर, विनीता, मंजू देवी,रंजीता,सुप्रिया, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

35620cookie-checkसीएचसी लक्ष्मीपुर में 205 लोगों को कोविड़-19 का वैक्सीनेशन किया गया