September 7, 2024

सभी लोग बढ़ चढ़ कर करें मतदान अजय तिवारी

Spread the love

खड्डा विधानसभा में 3 मार्च को होने वाले चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई दिशा पर्यावरण का निरंतर प्रयास

अमिट रेखा/ अजय तिवारी/ नेबुआ नौरंगिया

कुशीनगर में आगामी 3 मार्च को होने वाले विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में अजय तिवारी द्वारा सोमवार को कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने को कहा अजय तिवारी ने बताया कि पांच साल में एक बार हमें मैका मिलता
इसलिए लोकतंत्र को खूबसूरत व मजबूत बनाये रखने के लिए विधान सभा चुनाव रूपी महोत्सव में हम सभी को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना है हम सबका प्रयास हो कि आस पास कोई मतदान से छूट न जाय।
मतदान हम सभी का अधिकार व कर्तव्य है और इसका निर्वहन करते हुए हम सबको अपनी सहभागिता देनी है। सभी मतदाता भय मुक्त होकर, सोच समझकर मतदान जरूर करें।
आगामी 3 मार्च को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील की गई। इस दौरान चलो चलें मतदान करें, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र मजबूत करेंगे, बढ़ चढ़ के मतदान करेंगे, पहले मत दान फिर जलपान, इत्यादि लोगों पर सकारात्मक प्रभाव दिखा और लोगों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की बात कही।

114970cookie-checkसभी लोग बढ़ चढ़ कर करें मतदान अजय तिवारी