February 17, 2025

घायल लोगों का जिला अस्पताल से छुट्टी

Spread the love

 

मौत के कुएं में गिरकर 11 लोग हुए थे घायल

अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया

(कुशीनगर)। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में 16 फरवरी को कुएं में गिरने से घायल हुए लोगों की हालत में सुधार होने के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिला अस्पताल में दस लोगों का इलाज चल रहा था।
नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में 16 फरवरी को मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से दो बच्चियों समेत 13 महिलाओं की मौत हो गई थी। जबकि 11 घायल हो गए थे। हादसे के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ की हालत में सुधार होने पर डॉक्टर ने छुट्टी दे दी थी, लेकिन सोमवार को एक बालक और एक किशोरी की हालत फिर खराब हो गई थी। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उनका सिटी स्कैन कराया था। रिपोर्ट सामान्य होने और हालत ठीक होने पर डॉक्टर ने सभी घायलों को छुट्टी दे दी। जगरोशनी, तन्नू, लीलावती, पायल, माला, प्रीती, काजल, उपेंद्र, पुष्पा, अंश अपने घर चले आए।

114940cookie-checkघायल लोगों का जिला अस्पताल से छुट्टी