July 27, 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान में कोराना के प्रति किया जागरूक ग्राम प्रधान जुल्फकार अली

Spread the love

पटहेरवा, कुशीनगर ।तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र के करमैनी प्राथिमिक विद्यालय पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शासन क निर्देशानुसार एक जुलाई से की गई थी करमैनी ग्राम प्रधान जुल्फकार अली के नेतृत्व में आज शुक्रवार को एक अवश्यक बैठक कर आहूति दी गई । उक्त गांव के प्राथिमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में संचारी रोग के प्रति महिला एव सभी सम्मानित व्यक्ति और अभिभावकों की एक बैठक की गई । इन लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए और बताया संचारी रोगों के साथ ही इस बार हम लोग अपना बचाव करते हुए घर-घर जाकर लोगों को यह बताये की शुद्ध पेयजल ही भयंकर बीमारी से बचा सकता इस लिए सभी लोग स्वस्थ रहने के लिए बाहर सौचालय न जाये इससे संक्रमण का खतरा रहता है एव मच्छरदानी का सोते समय लगाए जिससे मच्छर न काट पाए संक्रामक रोगों के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति भी जागरूक करे ।घर के आसपास खरपतवार यादि हो। तो उन्हें साफ रखना क्योंकि यह मच्छरों के रहने के हानिकारक है। यदि आस पास साफ सुथरा है।तो बहुत हद तक बिमारीया से बचाव किया जा सकता है। ई पाठ साला के लिए अभिभावकों के मोबाइल वॉट्सप के माध्यम से शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है।उसे सभी अभिभावक अपने बच्चों को साज करने के लिए उत्साहिक तथा कुछ समय अपने बच्चों के साथ व्यतीत करे साथ ही उनको रोज एलान भी पढ़ने को दे जिसमें रोज नयी ही। कहानियां पढ़ने को मिलती है। जरिये दी जाएगीउन्होंने कहा सेनेटाइजर का प्रयोग तभी करें जब हाथ धोने की व्यवस्था न हो। समय-समय पर हाथ धोते रहें।इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नरायन प्रसाद नवनीत तिवारी, अखिलेश कुमार, परशुराम, संगीता देवी तनुजा श्रीवास्तव, निशांत अंजुम, महेंद्र प्रसाद, अलाउद्दीन ससीकान्त प्रसाद चन्दा देवी अमरजीत विनोद प्रसादआदि लोग मौजूद रहे।