
अजय कुमार सिंह अयोध्या अमिट रेखा
अयोध्या बीकापुर
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में करीब 35 वर्षीय एक महिला शनिवार दोपहर भटकती हुई पहुंच गई। जो अभी शाम तक अस्पताल में मौजूद है। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दवा दी गई। जो अपना ठीक से नाम और पता नहीं बता पा रही है। शाम होने के बाद अस्पताल से ना जाने पर वहां पहुंचे कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा कोतवाली सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ कर रही है। ठंड के मौसम में महिला परेशान और सहमी लग रही है।
365300cookie-checkसामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर में भटकती हुई पहुंची महिला
More Stories
छपारा ने बहराइच को 2-1हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
तमकुही ने एमपीआईसी को 2-0 से हराया
सघन पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत दो बूंद जिंदगी की आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया