साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर
अमिट रेखा नन्हे तिवारी
बघौचघाट देवरिया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के मेंदीपट्टी निवासी छात्रा साक्षी यादव यादव पुत्री कन्हैया यादव देवता देवी महिला महाविद्यालय अहिरौली बघौचघाट में बीए की छात्रा है।वह रोज कि भाति शुक्रवार को साइकिल से पढ़ने के लिए कॉलेज जा रही थी।अभी वह बघौचघाट कस्बा के पकहां तिराहे पर पहुंची थी कि लापरवाही पूर्वक चला रहा तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो ने छात्रा के साइकिल में टक्कर मार दी।जिसमें साइकिल सवार छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना में छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई।मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक सौरव सिंह मुख्य आरक्षी फखरुद्दीन समेत कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रा को कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया।तब तक मौके पर परिजन पहुँच गये और छात्रा को अचेतावस्था में सीएचसी तरकुलवा भर्ती कराया।जहा से चिकित्सकों ने छात्रा कि स्थिति को गंभीर देखकर देवरिया रेफर कर दिया।महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
मोटर साइकिल और बोलेरो की टक्कर मे एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मृत्यु