साहोपार के पास बन रहे अंडर पास के रोड के गढ्ढे बने राहगीरों के लिए मुसीब
(राहगीरों से अपील रात के समय सावधान हो कर गुजरे नही तो हो सक्ते है हादसे का सीकर)
अमिट रेखा तहसील प्रभारी
देवरिया। भटनी क्षेत्र के सहोपार के पास अंडर पास बनने वाली जगह पर सड़क अत्यंत ही ख़तरनाक हो चुकी है जो कि भरथुआ – भटनी मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को एक बड़ी दुर्घटना की दावत दे देती नज़र आ रही है।बता दें कि भरथुआ से भटनी के लिये यह मुख्य सड़क मार्ग है जो उत्तर प्रदेश व बिहार को जोड़ती है।लेकिन आजकल यह सड़क सहोपार में रेलवे के निर्माणाधीन अंडर पास के पास सड़क बड़ी ही बदतर व ख़तरनाक हालत में है अर्थत कब कौन राहगीर हादसे के शिकार हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता।भरथुआ से भटनी के तरफ जाते है तो चाँदपार पेट्रोल पम्प के आगे एक रेलवे का अंडर पास बन रहा जहां पर सड़क बेहद खराब है। वहा के सड़क चलने वाले लोग बड़ी दुर्दशा से गुजर रहे क्योंकि मुख्य सड़क गड्डे में तब्दील हो गई है और लोग इस सड़क पर जान हथेली पर रख कर सफ़र करते हैं।निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास की सड़क का कार्य विगत वर्षों से चल रहा है जिसकी दशा ठीक नहींहै और फिर बरसात ने रही सही कसर भी पूरी कर दी है।निर्माणाधीन अंडर पास के पास राहगीरों के लिये न कोई संकेतांक हैं और ही कोई बैरिकेटिंग ही की गई जिससे दुर्घटना से बचाव हो। रही बात सड़क में बने गड्ढे की तो ये गड्ढे कभी भी बड़े हादसे होने की कहानी बयाँ कर रहे हैं।इस तरह रेलवे प्रशासन और ठेकेदार सहित जिम्मेदार लोगों का लापरवाह रहना ठीक नहीं या फिर ये किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार कर रहे हैं।
More Stories
बघौचघाट विधुत उपकेंद्र में कैशियर के रवैये से बिजली उपभोक्ता परेशान
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा देवरिया की मासिक बैठक संपन्न
साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर