February 8, 2025

आकाश उर्फ कल्लू के हुनर की हो रही तारीफ

Spread the love

आकाश उर्फ कल्लू के हुनर की हो रही तारी
पथरदेवा देवरिया।
विकास खण्ड पथरदेवा के ग्राम सभा सखिनी निवासी आकाश उर्फ कल्लू ठाकुर के हुनर की तारीफ आज उनका परिवार कर रहा है। गरीबी से उठकर आज सामाजिक कार्यो के प्रति रुचि आकाश में देखी जा रही है। ग्रामीणों के किसी भी दुख में सहयोग की भावना रखने वाले आकाश उर्फ कल्लू अब समाजसेवी के नाम से जाने जा रहे है। घर परिवार में इनके बड़े भाई का सहयोग प्राप्त है। समाज के सेवा हेतु कल्लू का परिवार दो पहिया वाहन सहित चार पहिये वाहन तक की व्यवस्था देने के लिए तैयार है। समाज की सेवा करने में कोई अड़चने न आए इसके लिए कल्लू ठाकुर अपने साथियो से भी सहयोग कराते रहते है।

96750cookie-checkआकाश उर्फ कल्लू के हुनर की हो रही तारीफ