रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी

रे.सु.बल/पोस्ट/देवरिया सदर तथा अपराध आसूचना शाखा/भटनी द्वारा रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले तीन व्यक्तियों की गिरफ्तार

अमिट रेखा तहसील प्रभारी

देवरिया।आज दिनांक 13.09.21 को *रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया* सदर निरीक्षक मनभरन साथ उपनिरीक्षक अबू फरहान हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश राय, कांस्टेबल अजय राय तथा **अपराध आसूचना शाखा भटनी प्रभारी अरविंद यादव* साथ कांस्टेबल अमित कुमार सिंह तथा टास्क टीम छपरा के द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान तीन व्यक्तियों
1.गुड्डू यादव पुत्र श्री सुरेंद्र यादव ग्राम बढ़या तिवारी थाना गौरी बाजार जिला देवरिया उम्र 22 वर्ष
2. प्रमोद यादव पुत्र स्वर्गीय रामनिवास यादव ग्राम बढ़या तिवारी थाना गौरी बाजार जिला देवरिया उम्र 22 वर्ष
3. सोनू यादव पुत्र सुरेंद्र यादव ग्राम बढ़या तिवारी थाना गौरी बाजार जिला देवरिया उम्र 25 वर्ष गौरी बाजार-बैतालपुर के मध्य रेल संपत्ति चोरी करते हुए रंगे हाथ रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत हिरासत आरपीएफ लिया गया।मौके से तीनों अभियुक्तों द्वारा चोरी किया गया रेल संपत्ति बरामद हुआ। तीनों अभियुक्तों की जामा तलाशी में 3 अदद मोबाइल नगदी बरामद हुई। तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में भी टीआरडी बॉन्ड की चोरी की गई थी।
गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर पर मुकदमा अंतर्गत रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम कायम किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *