तमकुही राज अहिरौली दान मार्ग के निर्माण कार्य के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय ने उत्तर प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री के समक्ष रखा प्रस्ताव
अमिटरेखा—– कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज——- कुशीनगर
तमकुही राज – अहिरौली दान मार्ग की मरम्मत चौड़ीकरण की मांग को लेकर भुलियां बाजार में आम जनता की तरफ से समाजसेवी द्वारा आंदोलन का कार्य अनवरत जारी है इस सड़क के मरम्मत के लिए परेशान जनता की आम आवाज को अपनी आवाज बनाते हुए तमकुही राज के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय तथा वर्तमान ब्लाक प्रमुख श्रीमती अनुराधा राय प्रतिनिधि वशिष्ठ राय पूर्व गुड्डू राय द्वारा राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव मौर्या जी से उनके कार्यालय में भेंट कर सड़क निर्माण के लिए संयुक्त रुप से समाजसेवी दोनों भाई विजय राय तथा गुड्डू राय जी ने प्रार्थना पत्र देकर वित्तीय स्वीकृति की मांग किया है अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से उप मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया है कि दो- दो बार वित्तीय स्वीकृति के लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव आया परंतु वित्तीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण लगातार 3 वर्षों से सड़क टूट गई है तथा गड्ढों में तब्दील हो गई है इस सड़क पर वाहन एवं पैदल व साइकिल से चलना दूभर हो गया है आम जनता इस सड़क की त्रासिदीझेल रही है ऐसे समय में वित्तीय स्वीकृति दिया जाना जनहित में है इस आशय का प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की है इस कार्य के लिए तमकुही राज विकासखंड की जनता पूर्व एवं वर्तमान ब्लाक प्रमुख विजय राय गुड्डू राय जी की प्रशंसा की है। तमकुही राज, कोईन्दी ,भूलिया, अहिरौली दान मार्ग निर्माण के लिए विस्तृत वार्ता हुई जिसमें उप मुख्यमंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से वित्तीय स्वीकृति एवं टेंडर निकालने का निर्देश दिए उक्त जानकारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू राय जी ने मीडिया के माध्यम से दी है।