October 5, 2024

सा0स्वास्थ्य केन्द्र गोपाल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज 19 मई 2021, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिहं सोगरवाल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों की बेहतर उपचार हेतु सा0 प0कमला बसन्ती देवी स्वास्थ्य केन्द्र घुघुली व स्वास्थ्य केन्द्र गोपाला का निरीक्षण कर कोविड सेन्टर हास्पिटल स्थापित हेतु आक्सीजन बेड तैयारी का निरीक्षण किया गया । संस्थागत प्रसव वार्ड में सफाई ब्यवस्था ठीक नही होने पर जाराजगी ब्यक्त किया तथा तत्काल सफाई ब्यवस्था को सही करने का निर्देश दिया ।
स्वास्थ्य केन्द्र गोपाला में 50 बेड की ब्यवस्था सुदृढ कर लिया गया है जिसमें 5 आक्सीजन कान्ट्रेक्टर मशीन 10 लीटर का यूनीसेफ द्वारा एंव 5 आक्सीजन मशीन 5 लीटर का लखनऊ स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त कराया जा चुका है । आक्सीजन मशीन स्वतः आक्सीजन पैदाकर मरीजों को उपलब्ध करायेगा । जिलाधिकारी ने मशीनो की तहकीकात भी किया कि मशीन आक्सीजन पैदाकर उपलब्ध करा रहा है कि नही, जिसमें मशीने जाच में सही पायी गयी । इसी प्रकार घुघुली में भी 50 आकसीजन बेड की तैयारी चल रही है जिसे तीन दिन के अन्दर पूरी तैयारी कर ली जायेगी । इस प्रकार जनपद में 300 आक्सीजन बेड कोविड मरीजो की बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी ।
जिलाधिकारी ने सीएम ओ व एमवाईसी को निर्देश दिया मेहनत व लगन की आवश्यकता है यह रोग किसी की पहचान नही करता । सर्तकता व बचाव जरूरी है । इस वैश्विक महामारी कोरोना मरीजों को अच्छा से अच्छा उपचार मिल सके तथा कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो,तथा कोरोना को हराने में सफलता मिल सके । वैक्सीनेशन प्रक्रिया शिथिल होने पर एम वाई सी व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया अपने अपने स्तर से प्रचार प्रसार कराये तथा जागरूकता लाने का निर्देश दिया । इस अवसर पर सी0एम0ओ0डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव,डा0विकास यादव डब्लू एच ओ,एम वाई सी अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे ।

61870cookie-checkसा0स्वास्थ्य केन्द्र गोपाल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी