अमिटरेखा रजनीश पटेल-भाटपाररानी देवरिया। खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा और बिक्री मार्ग पर एक साइकिल सवार और एक स्कॉर्पियो की आमने सामने भिड़ंत में एक की मृत्यु हो गई तथा दूसरा बुरी तरह से घायल है प्राप्त सूचना अनुसार रूपम राय उम्र 32 वर्ष तथा सिपन राय उम्र 38 वर्ष दोनों चचेरे भाई जो कलकत्ता के निवासी थे । रूपम राय बनकटा थाना क्षेत्र के गजहरवा मोड़ पर अपना प्राइवेट चिकित्सालय चलाता था तथा सिपन राय बंगरा बाजार में अपना प्राइवेट चिकित्सालय चलाता था । रूपम राय होली के त्यौहार में बंगरा बाजार मेरा रहे डॉ शिवम राय के यहां आया था और कुछ खरीदने के लिए एक ही साइकिल पर बैठकर बखरी से बंगरा जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित MH-02 JP 3314 नं० की स्कार्पियो ने सामने से रौंद दिया जिससे दोनों की हालत बहुत ही बनी थी स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें देवरिया ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही रूपम राय ने दम तोड़ दिया और शिवम राय को देवरिया चिकित्सालय ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी हालत बहुत ही गंभीर है वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है घटना की सूचना मिलते ही खामपार पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया चालक फरार बताया जा रहा था ।Attachments area
स्कॉर्पियो और साइकिल में आमने सामने भिड़ंत एक की मृत्यु तथा एक बुरी तरह से घायल
567300cookie-checkस्कॉर्पियो और साइकिल में आमने सामने भिड़ंत एक की मृत्यु तथा एक बुरी तरह से घायल
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा