अमिट रेखा तहसील प्रभारी।देवरिया।
कोतवाली परिसर से चोरी गई एसओजी की बोलेरो बिहार में मिली देवरिया। होली के एक दिन पहले कोतवाली परिसर से चोरी गई एसओजी की बोलेरो को बुधवार को बिहार से बरामद हो गई। एसओजी प्रभारी ने वाहन को लावारिश हालत में बरामद किया है। पुलिस वाहन लेकर फरार होने वाले व्यक्ति के बारे में जांच पड़ताल में जुटी है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। होली के एक दिन पहले रात में दस बजे एक युवक कोतवाली परिसर स्थित एसओजी आफिस पहुंचा। उसने एक दरवाजा खटखटाया तो प्रभारी घनश्याम सिंह और कुशीनगर से ट्रांसफर होकर आए एक दरोगा सो रहे थे। दरोगा ने दरवाजा खोला तो युवक ने एसओजी के एक सिपाही के बारे में पूछा, इस पर दरोगा को लगा कि टीम का कोई सिपाही होगा। युवक ने इनर्वटर पर रखी बोलेरो की चाभी उठाई और वाहन लेकर फरार हो गया। सुबह होने पर एसओजी प्रभारी ने जब वाहन नहीं देखा तो होश उड़ गए। काफी तलाश के बाद वाहन का पता नहीं चला तो एसओजी प्रभारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी डॉ.श्रीपति मिश्र ने वाहन को बरामद करने के लिए एसओजी को जिम्मेदारी दी। बुधवार को एसओजी प्रभारी बिहार पहुंचे और वाहन की तलाश में जुट गए।शाम को गोपालगंज जनपद के कुचैया कोट के पास एसओजी टीम बोलेरो को देखी और पीछा करने लगी। पुलिस को देख बदमाश वाहन छोड़कर फरार हो गए। एसओजी ने लावारिश हालत में वाहन को बरामद कर लिया। चोरी गए वाहन की बरामदगी की खबर पर कोतवाली पुलिस और एसओजी ने राहत की सांस ली। अब पुलिस वाहन लेकर भागने वाले शातिर की तलाश में जुट गई है
कोतवाली परिसर से चोरी गई एसओजी की बोलेरो बिहार में मिली
567100cookie-checkकोतवाली परिसर से चोरी गई एसओजी की बोलेरो बिहार में मिली
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा