November 21, 2024

रेलवे ने स्टेशन के पास आवागमन बंद किया

Spread the love

रेलवे ने जलालपुर स्टेशन के पास ही स्थित समपार संख्या 14 C से आवागमन बंद किया

 

अमिट रेखा/संतोष पाठककु/चायकोट 

 

 पूर्वोत्तर रेलवे के थावे कप्तानगंज रेलखंड पर जलालपुर स्टेशन के पास स्थित समपार संख्या 14 सी शुक्रवार से आवागमन के लिए बंद कर दिया गया। रेलवे के पदाधिकारियों और पुलिस बल के अलावा मौके पर मौजूद कुचायकोट वीडियो वैभव शुक्ला और थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी के देखरेख में समपार को बंद करने की प्रक्रिया पूरी की गई। विदित हो कि रेलवे द्वारा थावे कप्तानगंज रेलखंड के करमैनी गाजी गांव के पास स्थित समपार संख्या 14 सी को बंद करने का निर्णय लिया गया था। एक माह पूर्व रेलवे की टीम सोमवार को समपार को बंद करने के लिए पहुंची थी ।पर ग्रामीणों ने छठ त्यौहार होने और सर्विस लेन का निर्माण अधूरा होने के चलते एक माह के लिए मोहलत देने की गुजारिश की थी। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के किनारे सर्विस लेन बनाए बिना इस समपार को बंद किए जाने से ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ जाएंगी। इसके बावजूद रेलवे समपार को बंद करने के निर्णय पर अड़ा था। ग्रामीणों के अनुरोध के बाद एक महीने तक के लिए सोमवार को समपार को बंद करने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। शुक्रवार को रेलवे के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और समपार को बंद कराने की प्रक्रिया पूरी की गई। मौके पर पहुंचे प्रशासन के लोगों से स्थानीय ग्रामीणों ने गुजारिश की कि समपार बंद होने के बाद सर्विस लेन का निर्माण यथाशीघ्र करा दिया जाए जिससे उनकी समस्या दूर हो सके। वीडियो वैभव शुक्ला ने ग्रामीणों की समस्या जिला पदाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद समपार को बंद करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस मौके पर कुचायकोट वीडियो वैभव शुक्ला, थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी, रेलवे के पी डब्ल्यू आई राकेश राव ,आईओडब्ल्यू के लाल समेत रेलवे पुलिस बल के जवान तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

108500cookie-checkरेलवे ने स्टेशन के पास आवागमन बंद किया