July 27, 2024

राम नगरी अयोध्या में पंचायत चुनाव का लोगो मे चढ़ा खुमार

Spread the love

मंडल प्रभारी अजय कुमार सिंह अयोध्या

मनबढ़ दबंगों ने प्रधान पर किया हमला ।

प्रधान का आरोप कुमारगंज पुलिस ने की एकतरफा कार्यवाही।

कुमारगंज। मिल्कीपुर
ज्ञात हो कि मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर पूरे बरईन के पुरवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है।पीड़िता एक महिला ने ग्राम प्रधान सहित 4 के विरुद्ध मारने पीटने तथा धारदार हथियार से हमला कर उंगुली काटने का आरोप लगाया है। शिकायत पर प्रधान सहित 4 के विरुद्ध अपराध संख्या 350/20 धारा 147,323,324,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था ।ग्राम प्रधान का आरोप है कुमारगंज पुलिस ने प्रधान पक्ष की तहरीर को नहीं लिया गया संज्ञान और एक तरफा कार्यवाही की गई है । ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरे ही घर के ही 2 लोगों को गंभीर चोटें आई है। गांव के ही मनबढ़ दबंगों ने मुझे व 2 लोगो को मारा पीटा और जान लेवा हमला किया । कुमारगंज थाना क्षेत्र के गणेशपुर पूरे बरईन के पुरवा निवासी माधुरी का आरोप है कि बीते 22 दिसम्बर को लगभग 9:30 बजे उसकी पुत्री रुबी को एक सकरी रास्ते के आने जाने के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान शिव प्रताप सिंह, रवि प्रताप सिंह, विकास सिंह, शिवा सिंह एक राय होकर उसकी लड़की को गाली गलौज देने लगे और रोड पर घसीटते हुए ले आए हल्ला गुहार करने पर बीच-बचाव करने के लिए जब वो पहुंची तो सभी लोग एक होकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया । वही ग्राम प्रधान द्वारा कुमारगंज पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा गया है कि गांव के ही मनबढ़ दबंगों ने प्रधान व रवि प्रताप फोटो शिव प्रताप सिंह विकास सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया जिसमें दोनों लोगों में एक के हाथ में चोट व दूसरे को आग में जलाने का प्रयास किया गया । महिला के बाएं हाथ की एक उंगली फट गई और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग भाग गए। कुमारगंज थाना प्रभारी ने बताया शिकायत के आधार पर महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।वही दूसरे पक्ष की भी तहरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है जांच के उपरांत प्रधान की तहरीर पर भी मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा । दो दिन बाद उसी प्रकरण को लेकर दो गुटों के लोगों में गांव में फिर भी विवाद किया गया जिसे देखते हुए कुमारगंज की पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 9 लोगों को शांति भंग 151 के तहत कार्यवाही की गई । इन 9 लोगों में एक सरकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान भी है। अयोध्या के रुदौली तहसील में राजस्व लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं एसडीएम रुदौली विपिन सिंह से या जानकारी चाही गई की लेखपाल हरिश्चंद्र सिंह क्या आज छुट्टी पर थे या कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे थे एसडीएम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कि मेरा लेखपाल कभी छुट्टी पर नहीं रहता वह आज भी क्षेत्र में कार्य कर रहा है। लेकिन चुकाने वाली बात यह है कि अपना कार्यक्षेत्र छोड़कर लेखपाल मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के गणेशपुर गांव में विवाद कर रहा है । पुलिस ने लेखपाल हरिश्चंद्र सिंह को भी 151 के तहत पाबंद कर मिल्कीपुर न्यायालय भेज दिया गया ।

11350cookie-checkराम नगरी अयोध्या में पंचायत चुनाव का लोगो मे चढ़ा खुमार