राज्यपाल ने भारतेंदु मिश्र को राजभवन में किया सम्मानित।
अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
फरेंदा महराजगंज 20 जनवरी बुधवार भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय आनंद नगर के गैलेक्सी क्लब सदस्य ही ओ टी ट्रिपल एम डी आर टी अभिकर्ता भारतेन्दु कुमार मिश्रा को एल आई सी में अति उत्कृष्ट कार्य करने पर राजभवन लखनऊ में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा आयोजित बीमा योद्धा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विवेका पांडेय पूर्व विधायक विनोद मणी त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल सभासद नंदू पासवान मोनू पांडेय कमलेश शर्मा आशीष जायसवाल एल आई सी आनंद नगर के शाखा प्रबंधक डॉ आशुतोष कुमार पाठक एवं उनके विकास अधिकारी कौशल किशोर सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान उन्हें एल आई सी के अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव सुरेन्द्र प्रसाद विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय संतोष कुमार सेनानी संजय कुमार कम्मलवंशी दिनेश कुमार रामचंद्र प्रसाद समेत कार्यालय के अन्य अधिकारियों ने बधाई दी ।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई