June 25, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

राज्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों में वितरित किया नियुक्ति पत्र

अमिट रेखा सुनील पाण्डेय

ब्यूरो महराजगंज

शनिवार को एनआईसी कलेक्ट्रेट भवन महराजगंज में समारोह आयोजित कर नवनियुक्त शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने नव चयनित बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों द्वारा वंदना गीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम बनाया जाए। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह संकल्प था कि योग शिक्षकों की भर्ती की जाए। उसी का यह परिणाम है कि आज कुल 36590 नव नियुक्त शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इससे पूर्व उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शिक्षकों को नियुक्त किया जा चुका है। मुख्य अतिथि ने जनपद में 1328 नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों में से 5 अभ्यर्थियों महेश्वरी पटेल, दीपा मिश्रा, सुष्मिता राय, रेनू राय, सुधा राय को मंच से ही नियुक्त पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com