अमिट रेखा- महताब आलम
समउर बाजार- कुशीनगर
समउर बाजार/ कुशीनगर तमकुही तहसील अन्तर्गत शिवसरेया रामकोला से परसौनी बुजुर्ग को जाने वाली मार्ग का पुलिया का छत टूटने से चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है रकवा मार्ग से जाने वाली डुभा गांव में इस मार्ग पर स्थित पुलिया करीब तीन महीने पहले टूट गया जिसके बाद आवागमन अवरूद्ध होने पर ग्रामीणों द्वारा मिट्टी डाल कर भर दिया गया लेकिन इस पुलिया के बाधित होने से सैकड़ो एकड़ से अधिक फसल डूबने के बाद दुबारा ग्रामीणों ने पुलिया को खोल दिया जिसके बाद वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है पुलिया की मरमत करने के लिए बृजेश कुमार बादल, डॉ प्रभु गुप्ता, रामअवध चौहान, अरविंद यादव धुवा सिंह, राधा गुप्ता व्यवसाई, ओमप्रकाश शर्मा आदि ने प्रशासन से मांग किया है