December 4, 2024

पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य जनपद कुशीनगर

Spread the love

हत्या के प्रयास के मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्त मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार-

अमिट रेखा अखबार दैनिक /
रजवन्त कुमार बिश्वकर्मा/क्राइम रिपोर्टर कुशीनगर/

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री ए0पी0 सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहांबाजार पुलिस टीम द्वारामुखबिर की सूचना पर ग्राम पखनहाँ के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 88/2021 धारा 307IPC में वांछित अभियुक्त 1. सद्दाम सिद्दीकी पुत्र विस्मिल्लाह साकिन वार्ड नं0 11 कस्बा खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, 2. अजीज पुत्र कमरूद्दीन साकिन मुन्डेरा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर मय आलाकत्ल एक अदद चाकू बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पृथक से मु0अ0सं0 91/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जबकि जो गिरफ्तार हुए अपराधी,
सद्दाम सिद्दीकी पुत्र विस्मिल्लाह ,साकिन वार्ड नं0 11 कस्बा खड्डा थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर,
अजीज पुत्र कमरूद्दीन साकिन मुन्डेरा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर,तथा
अभियुक्त सद्दाम सिद्दीकी ने पुछताछ में बताया कि मेरी शादी 8-9 वर्ष पूर्व जरीना जो मुण्डेरा थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर के साथ हुआ था। करीब 02 वर्ष से रेहाना पुत्री मैनुद्दीन अंसारी निवासी पिपरपाती थाना निचलौल जनपद महाराजगंज के सम्पर्क में आ गया और अपने परिवार से चोरी छिपे विरोध होने के डर से रेहाना को लेकर अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त इधर -उधर रहने लगा। अभियुक्त सद्दाम के परिवार वालों को जानकारी होने पर परिवार के लोग विरोध करने लगें। जिससे परेशान होकर अपने साले अजीज को साथ लेकर रेहाना को जान से खत्म करने के लिए सुगौली पखनहाँ नहर पटरी के पास सुनसान जगह पर ले जाकर अजीज के सहयोग सेरेहाना के दुपट्टे से गला कसकर गिरा दिया औऱ गला चाकू से हत्या करने की नियत से रेत दिया और मरा समझ कर फेंककर भाग गये। परन्तु
अपराधियो जे बिरुद्ध,
मु0अ0सं0 88/2021 धारा 307 IPC थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
91/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर,
मु0अ0सं0 -91/2021 धारा 4/25 भादवि से सम्बन्धित आला कत्ल चाकू ।
इस अपराधियों के पकङने वाली टीम,
उ0नि0 रनवीर सिंह थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर,
हे0का0 महेन्द्र यादव थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर।,
का0 उपेन्द्र यादव थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर।,
का0 प्रेमनरायन यादव थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर।,
का0 राकेश कुमार थाना जटहांबाजार के पुलिस टीम मौजूद रही