October 4, 2024

पुलिस बूथ बनने से अपराध पर लगेगा लगाम एसपी प्रदिप गुप्ता

Spread the love

– पुलिस बूथ बनने से अपराध पर लगेगा लगाम एसपी प्रदिप गुप्ता

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज मंडल प्रभारी

जनपद गोरखपुर, संतकबीर नगर व जनपद सिद्धार्थनगर से अपराधियों के आवागमन रोकने के लिए बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत धानी चौकी में बेलसड़ तिराहा का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता व क्षेत्राधिकारी फरेंदा सुनील दत्त दुबे के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस बूथ का निर्माण किया जाएगा। इस बूथ के बनने से अन्य जनपदों के अपराधियों का जनपद महराजगंज की सीमा में प्रवेश करना टेढ़ी खीर साबित होगा। इस निगरानी बूथ में वायरलेस यातायात बैरियर लगाए जाएंगे। तथा निरंतर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। अपराधियों के आवागमन को रोकने के साथ ही गौ तस्करी, अवैध शराब व मादक पदार्थों के परिवहन पर रोक लगाई जा सके। जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत धानी चौकी का क्षेत्र गोरखपुर संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर की सीमा से लगा है। जंगल एवं अनेक एकल मार्ग होने के कारण अक्सर अपराधी जनपद महराजगंज की धानी चौकी की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता , क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे फरेंदा व थानाध्यक्ष बृजमनगंज कमलेश प्रताप सिंह एवं एसपी पिआरो विजय द्विवेदी के साथ बूथ के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गया । बूथ का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा धानी चौकी को बाजार में रोड के किनारे लाने के लिए भूमि चिन्हीकरण का भी निर्देश दिया। शीघ्र ही एसडीएम के सहयोग से चौकी के लिए भूमि आवंटित करा कर चौकी का निर्माण कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा धानी चौकी का निरीक्षण किया तथा सभी उपस्थित कर्मचारी गण से उनकी समस्याओं की जानकारी ली।वीट पुलिस अधिकारियों से वार्ता की।बीट व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सभी बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में दो बार अपने वीट में भ्रमण करे। तथाअवैध शराब अवैध मादक पदार्थ रोकने तथा अपराधियों के संबंध में अभिसूचनाएं संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया।

95400cookie-checkपुलिस बूथ बनने से अपराध पर लगेगा लगाम एसपी प्रदिप गुप्ता