September 12, 2024

पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक, दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the love

अमिट रेखा सुनील कुमार

ब्यूरो महाराजगंज

आज दिनांक 28.03.2021 को पुलिस अधीक्षक महराजगजं प्रदीप गुप्ता द्वारा पुलिस आफिस सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों होली/शब ए बारात व पंचायत चुनाव के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गयी। समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों से सर्किलवार / थानावार होली एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध टीम बनाकर वृहद स्तर पर कार्यवाही करने व पिछले 10 वर्षों में अवैध शराब में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए गये। होली/शब ए बरात जैसे त्योहारों पर बीते वर्षों में हुई घटनाओं से संबंधित लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये।साथ ही अराजक तत्वो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्योहार व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण सील रहकर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने एवं समय रहते आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।

54900cookie-checkपुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक, दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश