July 27, 2024

पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते योगाभ्यास

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

    आज दिनांक-21.06.2021 को 7 वें विश्व योग दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम *"योगा फॉर वेल बिइंग"* यानी *"स्वास्थ्य के लिए योग"* की दिशा में पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के साथ व जनपद के समस्त थानों द्वारा थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक रूप से कोविड-19 गाइडलाइऩ के अऩुरुप स्वस्थ्य मन,स्वस्थ्य शरीर व आऩन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया।

योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना । आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चहिये कि हम योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे ।

65780cookie-checkपुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते योगाभ्यास