September 16, 2024

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भटनी परिसर में नवनिर्मित सभागार कक्ष का किया गया उद्घाटन

Spread the love


भटनी देवरिया

आज दिनांक-12.02.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा थाना भटनी परिसर में नवनिर्मित सभागार कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया गया एवं उद्घाटन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा सभागार कक्ष में लगे फर्निचर आदि व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए थाना भटनी का निरीक्षण किया गया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से अभिलेखों के संबंध में पूछताछ करते हुए उनके रखरखाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त भोजनालय में बन रहे खाने का निरीक्षण करते हुए आरक्षी बैरक आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति व कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क पर उपस्थित महिला आरक्षी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प डेस्क के संबंध में कार्यों के प्रति उचित दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री पंचमलाल, थानाध्यक्ष भटनी श्री श्यामलाल यादव, पीआरओ श्री नवीन चौधरी, समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण थाना भटनी एवं क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

40630cookie-checkपुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भटनी परिसर में नवनिर्मित सभागार कक्ष का किया गया उद्घाटन