December 14, 2024

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

अमिट रेखा
अजय तिवारी नेबुआ नौरंगिया

रविवार की शाम को हनुमानगंज थानाक्षेत्र के ग्रामसभा मंशा छपरा निवासी एक व्यक्ति के द्वारा अपने अपने ही गांव निवासी एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को धरनीपट्टी चौराहे पर अकारण ही सरेआम अपमानित करते हुवे मारने पीटने पर उतारू हो गया था। सरेआम हुई घटना से पत्रकार काफी आहत हो गया और इस घटना की तत्काल सूचना अपने साथी पत्रकारों सहित पत्रकार संगठनों को दे दिया। सभी ने आपसी विचार विमर्श करने के बाद यही निर्णय लिया कि उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग किया जाये और देर देर शाम तक पीड़ित पत्रकार ने हनुमानगंज थानाध्यक्ष को तहरीर दे दिया। दिये गए तहरीर के आधार पर सोमवार की देर रात को हकीम पुत्र गफूर के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
उपरोक्त प्रकरण में हनुमानगंज थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों के साथ किया गया दुर्व्यवहार क्षम्य नही है, यदि कोई भी पत्रकारों के साथ अमानवीय कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।