December 4, 2024

पटहेरवा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी तमकुही राज की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न

Spread the love

राजस्व कर्मचारियों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं का किया निस्तारण

अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—- कुशीनगर

थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार के दिन पटहेरवा थाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज फूलचंद कनौजिया की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ इस दिवस पर थाना क्षेत्र के फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए समाधान की मांग की दिवस पर उपस्थित राजस्व कर्मचारी लेखपाल व कानूनगो सहित थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने भूमि विवाद संबंधित समस्याओं को सुना तथा पैमाइश की जहां पर आवश्यकता थी वहां पुलिस बल के साथ राजस्व टीम को पैमाइश करने के लिए आदेशित किया गया आमजन की समस्याओं का समाधान के लिए उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद कनौजिया ने कहा कि तहसील दिवस तथा थाना दिवस पर जो भी समस्याएं आ रही हैं जिसमें भूमि संबंधित समस्याएं ज्यादे हैं इन समस्याओं के निस्तारण के लिए शासन द्वारा भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं क्षेत्राधिकारी सर्किल में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि अपराधियों पर नजर रखें भूमि संबंधित समस्याओं के लिए मौके पर राजस्व कर्मचारी लेखपाल को लेकर मौके का निरीक्षण कर समस्या का त्वरित समाधान करा दें जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने एवं निस्तारित करने का कार्य किया गया इस अवसर पर एस एस आई रामसहाय चौहान सब इंस्पेक्टर मंगेश मिश्रा सहीत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।