अमिट रेखा- महताब आलम
समउर बाजार- कुशीनगर
गांव के समीप समउर बाजार की तरफ से पटहेरिया की ओर जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ओवर टेक करने के दौरान सवारियों से भरी टेम्पू को अपनी चपेट में ले लिया।टक्कर इतना तेज था कि टेम्पू सवारियों सहित खेत मे जा पलटा।घटना में टेम्पू में सवार दो ब्यक्तियों सहित सड़क पर पैदल चल रहा एक बुजुर्ग चोटिल हो गया।जबकि पिकअप चालक मौके से पिकअप सहित फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुची डायल 112 की पुलिस ने सरकारी एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सी एच सी फाजिलनगर भेजवाया जहा पर बुजुर्ग की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
टेम्पू में सवार मदसूदन पुत्र लालजी 32 बर्ष थाना गौरी बाजार देवरिया व अजय कुशवाहा पुत्र रमाकान्त 34बर्ष ग्राम बडेरा थाना कसया जिला कुशीनगर चोटिल हो गए।इसी दौरान सड़क से पैदल अपने घर जा रहे पटहेरवा थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द गांव निवासी गमहा बैठा 70 बर्ष भी टेम्पू की चपेट में आकर घायल हो गए।इस बीच मौके से पिकअप चालक पिकअप सहित फरार हो गया।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को उठाते हुवे 112 पुलिस को सूचना दिया।घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने 108 की एम्बुलेंस से तीनों घायलों को सी एच सी फाजिलनगर भेजवाया जहा से डाक्टरो ने बुजुर्ग की गंभीर स्थिति बताते हुवे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया।