सदर तहसीलदार ने सहायता राशि का प्रमाणपत्र परिजनों को सौंपा
अमिट रेखा/अजय तिवारी/नेबुआ नौरंगिया
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ स्कूल टोला में बुधवार की देर रात हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान हुए हादसे में सभी मरने वालों के परिवारों को जिला प्रशासन ने सहायता राशि दी। सहायता राशि के 52 लाख रुपये मृतकों के परिवारवालों को दिए गए। यह धनराशि आपदा राहत कोष से उनके परिजनों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेजी गई। उसके बाद शाम तक सदर तहसीलदार ने परिजनों को प्रमाणपत्र भी सौंप दिया।
पडरौना के तहसीलदार दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात नौरंगिया स्कूल टोला निवासी अमित कुशवाहा के विवाह के लिए हल्दी की रस्म अदायगी चल रही थी। उस समय मटकोड़वा कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान कुएं का स्लैप टूटने से महिलाओं, किशोरियों और दो बच्चियों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। प्रशासन की तरफ से इन मृतकों के परिजनों के खाते में आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से कुल 52 लाख रुपये भेजे गए।
*इनके खाते में भेजी गई है सहायता राशि*
20 वर्षीय मृतक पूजा यादव के पिता बलवंत यादव, 15 वर्षीय शशिकला चौरसिया के पिता मदन चौरसिया, 17 वर्षीय पूजा चौरसिया व 16 वर्षीय ज्योति चौरसिया के पिता रामबढ़ाई चौरसिया, 22 वर्षीय मीरा विश्वकर्मा के पिता सुग्रीव विश्वकर्मा, 35 वर्षीय ममता चौरसिया के पति रमेश चौरसिया, 34 वर्षीय शकुंतला के पति भोला, दो वर्षीय परी चौरसिया के पिता अजय चौरसिया, 20 वर्षीय राधिका कुशवाहा के पिता महेश कुशवाहा, नौ वर्षीय सुंदरी कुशवाहा के पिता प्रमोद कुशवाहा, 20 वर्षीय वृंदा के पिता मंगरू यादव, 12 वर्षीय मन्नु के पिता श्रवण विश्वकर्मा और सात वर्षीय आरती के पिता इंद्रजीत चौरसिया के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से सहायता राशि भेजी गई है।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र