July 27, 2024

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही तरकुलवा के मुसहरी और पड़ियापार में आयोजित कार्यक्रम में हुए उपस्थित

Spread the love

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही तरकुलवा के मुसहरी और पड़ियापार में आयोजित कार्यक्रम में हुए उपस्थित

– कृषि मंत्री ने ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव प्रदर्शन का किया अवलोकन

– पड़ियापार में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के चल रहे निर्माण कार्य पर तेजी लाने के दिए निर्देश

अमिट रेखा ब्यूरो, देवरिया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘‘वोटर चेतना अभियान’’ के अंतर्गत प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम मुसहरी व पड़ियापार में आयोजित ‘वोटर चेतना अभियान’ कार्यक्रम और ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में सम्मिलित हुए तथा इस अवसर पर कार्यक्रम में आए हुए आगंतुकों को पांच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम में लगी विभिन्न प्रदर्शनी का अवलोकन किया। एक साल के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार पूरा किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड (पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज) प्रदान किया तथा स्वच्छ भारत मिशन को गतिविधियों में उत्कृष्ट एवम उल्लेखनीय योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया वही ग्राम मुसहरी में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिड़काव प्रदर्शन का अवलोकन किया। श्री मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘नए मतदाता फॉर्म-6 व सुधार के लिए फॉर्म-8 भर कर अपने बूथ पर बीएलओ को जमा करवाएं या https://voters.eci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें, उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में हिस्सेदार बने। अपने मताधिकार को सुरक्षित करें तथा अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अजय शाही , तरकुलवा ब्लॉक प्रमुख – रामाशीष गुप्ता , मंडल अध्यक्ष – जीवनपति त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य – कुंदन जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य – राजू भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य – अंबुज शाही तरकुलवा नगर अध्यक्ष – जनार्दन कुशवाहा , तरकुलवा मंडल मंत्री – रणधीर सिंह, मुसहरी ग्राम प्रधान – मुकेश गुप्ता, वोटर चेतना अभियान कार्यक्रम के मंडल संयोजक – दुष्यंत राव, बूथ अध्यक्ष – रतन जायसवाल , बूथ अध्यक्ष – राजन तिवारी , शक्ति केंद्र संयोजक – बृजेश प्रताप राव , देसही ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी , देसही मंडल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, पूर्व मंडल अध्यक्ष पथरदेवा संजय सिंह, हेतिमपुर नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, भाजपा नेता डॉ. विनय राव, गणमान्यजन उपस्थित रहे। इसीक्रम कृषि मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा के ग्राम पड़ियापार में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य का कार्यदायी संस्था, पी.डब्ल्यू.डी. अधीक्षण अभियंता गोरखपुर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अवलोकन किया तथा कार्य में तेजी लाने के लिए कड़ी निर्देश दिए ।

 

151900cookie-checkप्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही तरकुलवा के मुसहरी और पड़ियापार में आयोजित कार्यक्रम में हुए उपस्थित